T20I World Cup 2021: Warner, Smith, Cummins return to Australia squad for T20 WC | वनइंडिया हिंदी

2021-08-19 173

International Cricket Council ने बीते मंगलवार T20 World Cup 2021 का पूरा Schedule जारी कर दिया है। जिसके बाद से सभी टीमों ने अपनी अपनी तरफ से इस मेगा इवेंट की तैयारियां तेज़ कर दी है। T20 World Cup 2021 का आयोजन पहले भारत में होना था, लेकिन वहा Corona की स्तिथि को देखते हुए BCCI ने इस मेगा Event को UAE और Oman में शिफ्ट कर दिया है। अब T20 World Cup 2021 के लिए Cricket Australia ने अपने Squad का ऐलान कर दिया है। Australia की T20 World Cup Squad में कई दिग्गज शामिल नहीं हुए हैं तो वही कुछ एक नाम चौकाने वाले भी हैं। आपको बता दें, Australia की T20 World Cup Squad की कमान Aaron Finch के हाथों में ही होंगी, वो T20 World Cup तक पूरी तरह फिट होंगी और टीम का इस Mega Event में नेतृत्व करेंगे।

Australia is set to be at full strength for the Twenty20 Cricket World Cup with the return of seven front-line players including Steve Smith, David Warner and Pat Cummins when the tournament starts in October.

#T20IWorldCup #AaronFinch #T20WC